प्रथम विश्वयुद्ध ( World War 1) हैलो दोस्तों. कैसे है आप सब लोग? आशा करता हुं कि आप सभी कुशल होंगे. कल हमने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच संघर्ष में, अजरबैजान का साथ देने वाले तुर्कि के बारे में जानकारी ली. तो दोस्तो, आज मैं आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाला हुं, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रखा था। इस घटना के दौराण और बाद में जो वो बहुत ही विध्वसंक और विनाशकारी था. इसमे लाखों लोग मारे गये, कुछ बेघर हो गये. पूरी दुनिया के जीवन, पर उसके बुरे नतीजे दिखाई देने लगे. दुनिया के कई देशो की आर्थिक स्थिती बिगड़ गई, इस घटना मे जान, माल और प्राकृतिक संसाधनो मे भारी क्षति आई. इस घटना मे नवोदित युवाओ कि एक पिढी मारी गई थी। पूरे विश्व पर इसका विनाशकारी प्रभाव पड़ा था. तो दोस्तो, शायद ही आप जान गए होंगे के में किस घटना कि बात कर रहा हूँ. जी हा दोस्तो, आज में आपको पहले विश्वयुद्ध के बारे में बताणे जा रहा हूँ। लेकिन उससे पहले मेरा आप सबसे निवेदन है, के हमारा ब्लॉग पुरा पढिये. English Translation Hello guys How are you all? I hope all of you will be proficient. Yesterday, in the conflict between Arm...