Interesting Facts About Turkey.

The Most Different Muslim Country --Turkey

हैलो मित्रों। आप सब कैसे हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी अच्छे होंगे, कल हमने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच संघर्ष के बारे में सीखा। तो दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसे देश की यात्रा कराने जा रहा हूँ जो दो महाद्वीपों में विभाजित है। और वो दो महाद्वीप हैं एशिया और यूरोप। इस देश में ९९% लोग एक ही धर्म के हैं। और वह मुस्लिम है। लेकिन फिर भी दोस्तों, यहाँ के लोग धर्मनिरपेक्ष हैं। दोस्तों, मेरी तरह, यहाँ के लोग चाय के बहुत दीवाने हैं। और ये लोग सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय हैं। यह देश अपने आप में एक अजूबा है। यहां के लोग नॉनवेज से ज्यादा मिठाइयों को पसंद करते हैं। इसीलिए मैंने आपसे कहा कि यह देश अलग है। आज मैं आपको कहीं और  नहीं ले जा रहा हूं, लेकिन अगर आप तुर्की देश की सैर करना चाहते हैं, तो दोस्तों आप अपना बैग पैक कीजिए और मेरे साथ तुर्की की यात्रा पर चलिये।

English Translation

Hello, friends. How are you all. I hope all will be well Friends, yesterday we learned about the conflict between Armenia and Azerbaijan. So friends, today I am going to visit you in a country which is divided into two continents. And those two continents are Asia and Europe. 99% of the people in this country belong to the same religion. And that is Muslim. But still friends, the people here are secular. Friends, like me, people here are very crazy about tea. And these people are also very active on social media. This country is a wonder in itself. People here love sweets more than non-veg. That is why I told you that this country is different. Today I am not going to visit you anywhere else, but if you are going to take a tour of the country of Turkey, then friends pack your bags, and go with me for a trip to Turkey.




दोस्तों, सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि यह देश दो महाद्वीपों में फैला हुआ है। अंकारा इस देश की राजधानी है। इस देश का ज्यादातर हिस्सा एशिया में आता है। देश की सीमाएं आर्मेनिया, बुल्गारिया, जॉर्जिया, ग्रीस, ईरान, इराक और सीरिया के साथ लगती हैं। इस देश के उत्तर में काला सागर है। इस देश की कुल जनसंख्या लगभग 8 करोड़ है और यह दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देशों की सूची में 17 वें नंबर पर आता है। तुर्की के 75% लोग शहरों में रहते हैं। दोस्तों, जब भी कोई पुल बनाया जाता है, तो उसके साथ एक नदी या मुश्किल जगह को पार किया जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे पुल के बारे में सुना है, जिसके कारण न केवल दो देश बल्कि दो महाद्वीप भी पार किए जा सकें।

English Translation

Friends, first of all let me tell you that this country is spread in two continents. Ankara is the capital city of this country. Most of this country comes in Asia. The country borders with Armenia, Bulgaria, Georgia, Greece, Iran, Iraq and Syria. To the north of this country is the Black Sea. The total population of this country is around 8 crores and it comes at number 17 in the list of countries having the most population in the world. 75% of Turkish people live in cities. Friends, whenever a bridge is built, a river or a difficult place can be crossed with it. But have you ever heard of such a bridge, due to which not only two countries but also two continents can be crossed.



               


जी हाँ दोस्तों, यह पुल तुर्की में है। जिसका एक हिस्सा एशिया में है और दूसरा हिस्सा यूरोप में है। और इसी कारण से, तुर्की को एशिया का पुल भी कहा जाता है। दोस्तों, दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत तुर्की की है। मैं तुमसे यह कह रहा हूं, कि अगर तुम कभी तुर्की जाओगे, तो वहां का दुकानदार तुम्हें ठग ना ले। तुर्की का बहुत कम हिस्सा यूरोप में आता है, लेकिन अभी भी यूरोप के पक्षियों की कई प्रजातियां तुर्की में पाई जाती हैं। आपको यहां कई पक्षी देखने को मिलते हैं। मजा आ गया भाई। दोस्तों, जब पक्षियों की बात आती है, तो लव बर्ड्स पीछे कैसे रह सकते हैं.  या लोगों को प्यार करते हैं, पीछे रह सकते हैं। हाँ दोस्तों, इस देश से प्यार करने वाले बहुत सारे लोग हैं। ऐसा कहा जाता है कि यहाँ की वादियों में रोमन हैं और सभी सच्चे प्रेमी हैं।

English Translation --

Yes friends, this bridge is in Turkey. One part of which is in Asia and the other part is in Europe. And for this reason, Turkey is also called the bridge of Asia. Friends, Turkey has the highest price in the world. I am telling you this, that if you ever go to Turkey, then the shopkeeper there will not cheat you. Very little of Turki comes in Europe, but still many species of birds of Europe are found in Turkey. You get to see many birds here. Enjoyed brother. Friends, when it comes to birds, then how can love birds, or loving people, stay behind. Yes friends, there are a lot of people who love this country. It is said that there are Romans in the plaintiffs here and all are true lovers.

        



      


लेकिन कुल आबादी का 99% मुस्लिम है। यानी वे इस्लाम धर्म को मानते हैं। लेकिन फिर भी यहां के लोग धर्मनिरपेक्ष हैं। यह वास्तव में आश्चर्य की बात है, क्योंकि जिस देश में मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक संख्या में हैं, उस देश में इस्लाम है और इस्लाम के नियमों का पालन किया जाता है। इसका एक कारण यह है कि इस देश का कुछ हिस्सा यूरोप में आता है। दोस्तों तुर्की, इस्तांबुल का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक शहर है जिसे कॉन्स्टेंटिनोपल के नाम से भी जाना जाता है। शहर में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं और तीसरा निर्माणाधीन है। उनमें से एक एशिया के हवाई जहाज के लिए है और दूसरा यूरोप के हवाई जहाज के लिए। दोस्तों दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने बाजारों में से एक है तुर्कियों का बाजार। जिसका नाम ग्रैंड  बाजार है जिसकी लगभग 4000 दुकानें हैं और यह बाजार 333000 वर्ग फुट में बना है। अगर आप कभी तुर्की जाते हैं तो यहां जरूर जाएंगे।

English Translation --

But 99% of the total population is Muslim. That is, they believe in the religion of Islam. But still the people here are secular. This is really surprising, because in a country where there are more number of people from the Muslim community, Islam in that country. The rules of Islam are followed. One of the reasons for this is that some part of this country comes to Europe. Friends is the largest and historical city of Turkey, Istanbul which is also known as Constantinople. The city has two international airports and third is under   construction. One of them is for the airplanes of Asia and the other for the airplanes of Europe. Friends One of the largest and oldest markets in  the world is the market in Turki. Which is named Grand Bazaar which has around 4000 shops and this market is made in 333000 square fit. If you  ever go to Turkey then you will definitely go here.

     


    


दोस्तो जब बात मिठाई की हो तो हमारे देश इंडिया का नाम सबसे उपर आता है। लेकीन एक बात में आपको बता दू की तुर्की मे मिठाई चिकन की बनी होती हैं। चिकन से मिठाई! ये बात हजम नही होती मेरे दोस्तों. आपको हजम हो रही है ? कमेंट मे जरुर बताए। अगर खाणे पिने की बात करे तो यहाँ के लोग इस मामले मे बड़े शौकीन होते है। खाने कि बात में आपको बाद मे बताऊंगा लेकीन पहले में आपको ये बता दू यहा के लोगो की पिने की आदत के बारे में. दोस्तो तुर्की का बियर मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा बियर मार्केट है। आपको जानकर हैरानी होगी की यहा बियर पिने की प्रथा 4000 सालो से चलि आ रही है। यहा की व्हाईट वाईन बहुत प्रसिदध है.

English Translation --

Friends, when it comes to sweets, the name of our country India comes at the top. But let me tell you in one thing that sweets in Turkey are made of chicken. Sweets made by Chicken! This does not digest my friends. Are you digesting Please tell in the comments. If Khane talks about drinking, people here are very fond of this matter. I will tell you later in the matter of food, but first I will tell you about the habit of drinking the people of this place. Friends Turkey market is the largest beer market in the world. You will be surprised to know that the practice of drinking beer here has been going on for 4000 years. White wine is very popular here.

दोस्तों, यहा लाल टोपी पहनना अपराध की श्रेणी में आता है। इसपर प्रतिबंध मुस्तफा केमाल पाशा ने लगाया था। इसिलिए आप कभी भी तुर्की जाए तो अपनी लाल टोपी यही छोड़कर जाईये. दोस्तो तुर्की दुनिया का अकेला एेसा देश है जहा बच्चे पैदा होने पर उसे नमक से लपेटा जाता है। क्योकी यहा लोगों का मानना है की ऐसा करने से बच्चे के उपर से सारी बुरी शक्तिया हट जाती हैं.  दोस्तो दुनिया के बहुत से लोग कॉफी पिना पसंद करने है। लेकीन क्या आपको पता है कॉफी पिने की शुरूवात युरोप मे इस्तंबूल शहर से ही हुई थी। बड़े बड़े राजा महाराजाओ का इस्तंबूल राजधानी रह चुका है। यह शहर पहले से ही बहुत प्रगतशील रहा है। दोस्तो जैसा की आप जाणते हैं की यहा के  लोग मुस्लिम है तो ये भी जान लिजिए कि इस देश मे लगभग 85000 मस्जिदे हैं. अगर आप पत्रकार बनना चाहते है और अगर आप तुर्की में पैदा हुए हैं तो थोडा मुश्किल है क्योंको की यहाँ पर सबसे ज्यादा परेशान पत्रकारो को ही किया जाता है।

English Translation --

Friends, wearing red hat here comes under the category of crime. This was imposed by Mustafa Kemal Pasha. So whenever you go to Turkey, leave your red hat on. Friends Turkey is the only country in the world where a child is wrapped in salt when it is born. Because people here believe that by doing this, all the evil powers are removed from the child. Friends, many people in the world like to drink coffee. But do you know that coffee drink started from Istanbul city in Europe. The Istanbul capital of the great king Maharajao has remained. The city has already been very progressive. Friends, as you know that the people of this place are Muslim, then also know that there are about 85000 mosques in this country. If you want to become a journalist and if you are born in Turkey then it is a little difficult because only the most troubled journalists are used here.

लेकीन दोस्तो तुर्की देश बहुत लकी हैं. ऐसा इसलिए क्योकी यहा 1939 के बाद कम से कम 25 बार भूकंप के झटके आ चुके है फिर भी ये चट्टान की तरह खडा है। कल यानी 31 ऑक्टोबर 2020 को भी एक भूकंप का झटका आया था और सबकी तीव्रता लगभग 7.8 रिश्टर स्केल की थी। दोस्तों यहा पर शेर को शेर के नाम से नही जाना जाता । यहा शेर को असलान नाम से जाना आता हैं ऐसा नारनिया नामक बुक में लिखा हैं. तो दोस्तो याद रहे की जब भी आप तुर्की जाओ तो शेर कोअसलान कहकर पुकारना. तो दोनो अब मैं आपको बनाऊँगा की तुर्कि मे वो कौन कौनसी जगह है जहाँ आप घुमने जा सकते है।

English Translation --

But friends Turkish country is very lucky. This is because there have been earthquakes of at least 25 times since 1939, yet it stands like a rock. Yesterday on 31 October 2020, there was also an earthquake shock and the intensity of all was about 7.8 Richter scale. Friends, a lion is not known as a lion here. Here the lion is known as Aslan, it is written in a book called Narnia. So friends remember that whenever you go to Turkey, call it Sher Kosalan. So I will make you both as to which place in Turki where you can go to roam.

दोस्तो, तुर्की विश्व के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। तुर्की तीनों तरफ से विभिन्न समुद्रो से घिरा हुंआ है। जिसके तटो पर शानदार बीच, घाटिया, बंदरगाह, द्वीप तथा पठार है। सबसे पहले नंबर पर आया है इस्तंबूल. 1930 के पहले इसे अपने पुराने  नाम कुस्तुतूनीया के नाम से जाना जाता था। इसका निर्माण रोमन   साम्राज्य मे हुवा. इस शहर मे बहुत सी ऐतीहासिक इमारते भी हैं. यहा की हाजिया सोफिया और नीली मास्जिद बहुत प्रसिद्ध है. दोस्तो,  अगर आपको पहाडी इलाको मे घुमना पसंद है तो आप  कापा डोसिया जरूर जाए। रॉक माऊँटेन और वहा की खतरनाक ठंड, यहा का नजारा ही सबसे अलग हैं. यहा आप हॉट एअर बलुन, घोडे की सवारी और भुमीगत घरो का आनंद उठा सकते हैं. कापा डोसिया की भू-वैज्ञानिक , ऐतीहासिक और सांस्कृतिक विशेषताये भी हैं.

English Translation --

Friends, Turkey is one of the most popular tourist destinations in the world. Turkey is surrounded by various seas on all three sides. Which has magnificent beaches, valleys, ports, islands and plateaus. Istanbul has come first. Before 1930 it was known as its old name Kushtuniya. It was built in the Roman Empire. There are also many historical buildings in this city. Hajia Sophia and Neely Masjid are very famous here. Friends, if you like to roam in the hilly areas, then you must go to Kappa Dosiya. The sight of the rock mountain and the dangerous cold there, is the most different here. Here you can enjoy hot air balloon, horse riding and underground houses. Kappa dosia also has geological, historical and cultural features.

 


       

           

तुर्कि का तीसरा सबसे सुंदर शहर- पामुककाले हैं. यहा पर कई सारे प्राकृतिक झीले भी है। और इन झीलो का पानी अपने आप गरम हो जाता हैं.  इसीलिए ये लोगो के लिए और वैज्ञानिको के लिए कुतुहल का विषय बना हैं. वहा गर्म पानी के लिए सरोवरणुमा झरणे हजारो सालो से हैं. यहा के पानी का तापमान 40 से 100 डिग्रीज के बिच मे होता हैं.

English Translation --

The third most beautiful city of Turki is Pamukkale. It also has many natural lakes. And the water of these lakes gets heated by itself. That is why they have become a matter of curiosity for people and scientists. There are thousands of years for hot water. Here the temperature of the water is between 40 to 100 degrees.



तुर्की का चौथा सबसे सुंदर शहर सुमेला मॉनेस्ट्री हैं। ये शहर पहाड़ो के बीच बना हुआ है. दोस्तो, तुर्की मे अलग-अलग जगहो पर जाकर अलग-अलग मौसम का आनंद लिया जा सकता हैं. कही पहाड हैं तो कही खाई. कही बहुत ठंड हैं तो कही बहुत गर्मी हैं. हमारे इंडिया का रूपया यहा चलन के मुकाबले काफी सस्ता है। यहा का चलन तूर्किष लीरा है। दोस्तो आप तुर्कि के लिए ई विजा के लिये भी आवेदन कर सकते हैं. ये विजा 6 महिने के लिए होता हैं. 

English Translation --

The fourth most beautiful city in Turkey is Sumela Monastery. This city is made between the mountains. Friends, different weather can be enjoyed by visiting different places in Turkey. If there are mountains, then you eat somewhere Some are very cold and some are very hot. Our Indian rupee is much cheaper than it is here. The trend here is Lurkish lira. Friends, you can also apply for an e-visa for Turkey. This visa is for 6 months.

 तो दोस्तों आपको ये तुर्की देश कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर जरूर बताइए। और हमारे इस ब्लॉग के बारे में भी आपकी राय दे. अगर आपके हमारे ब्लॉग के लिए कोई सुझाव है, तो आपके सुझावो का मैं हमेशा से ही स्वागत करुंगा। अगर आप दुनिया के बारे में जानना चाहते है, तो हमारे ब्लॉग पढते रहिए. आपके लिए ऐसेही नई नई जानकारिया में रोज लाता रहुंगा। धन्यवाद दोस्तो. अपना ख्याल रखिये.

English Translation --

So friends, how did you like this Turkish country, we must definitely comment

Do tell. And also give your opinion about this blog of ours. If you have any  suggestions for our blog, then your suggestions I will always welcome. If you want to know about the world, then keep reading our blogs. I will bring such new information daily for you. Thanks guys Take care of yourself.





Comments

Popular posts from this blog

Mohenjo-Daro - 4600 Years Advanced Old City.