Armenia - Azerbaijan Conflict.
आर्मेनिया और अझरबैजान के बीच फिर से युद्ध की शुरुआत हो गई है. कई दिनो से चले आ रहे है इस युद्ध मे कई लोग मारे जा चुके है. इन दो देशो के बिच चले आ रहे है इस संघर्ष मे एक और जहा तुर्की ने अझरबैजान का समर्थन किया, तो वही रूस ने संघर्ष विराम दोन देशों के बिच संघर्ष को खतम करने की बात कही है. 2016 के बाद दोनों के बीच हो रही ये जंग अब तक की सबसे खतरनाक जंग हैं. English Translation -- The war between Armenia and Azerbaijan has started again. For many days, many people have been killed in this war. Between these two countries are going on, in this conflict, where Turkey has supported Azerbaijan, the same Russia has said that the ceasefire will end the conflict between the two countries. After 2016, this war between the two is the most dangerous battle ever. आज मैं आपको बताऊंगा कि क्यों जंग कर रहे है आर्मेनिया और अजरबैजान? क्या है दोनों देशों के बीच संघर्ष की असली वजह? साथ में रूस और तुर्की की इस जंग में क्या भूमिका है उस पर भी चर्चा करेंगे. अगर आप दुनिया के बारे में जानना चाहते है तो हमारा ब्